पत्रकार व कवि डा० महताब आज़ाद को मिला हिंदी सेवी सम्मान 2021
देवबंद: साहित्यिक संस्थाओं दृारा आयोजित ऑनलाइन काव्य गोष्ठी में शामिल होने पर राष्ट्रीय आंचलिक संस्थान, साल्हावास (हरियाणा) द्वारा "हिंदी सेवी सम्मान 2021" और महारा हरियाणा मीन मंच हरियाणा दृारा "काव्य सौरभ सम्मान 2021" से युवा लेखक, राष्ट्रवादी कवि डाक्टरेट महताब आज़ाद को नवाजा गया।
डा.महताब आज़ाद ने सम्मान मिलने पर संस्था का आभार जताया और कहा कि इस से लिखने का हौसला बढता, इस प्रकार का सम्मान एक नई ऊर्जा प्रदान करता है। उनको सम्मान मिलने पर हर्ष जताने वालों में लेखकों, साहित्यकारों में अशोक गुप्ता, मा. मुमताज अहमद, ओमवीर सिंह, वरिष्ठ लेखक कमल देवबंदी, अलीहसन सागर, मशरूर ठेकेदार, मा.शमीम किरतरपुरी ,दिलशाद खुशतर, अरशद सिदिदकी, डा शिबली इकबाल,तनवीर अजमल इकराम अंसारी ,सूरज तिवारी ,सुहैल अकमल आदि शामिल रहे।
समीर चौधरी
0 Comments