युवा नेता अजीम पधान और नदीम गौड़ अपने साथियों सहित बसपा छोड़कर सपा में हुए शामिल।

युवा नेता अजीम पधान और नदीम गौड़ अपने साथियों सहित बसपा छोड़कर सपा में हुए शामिल।
देवबंद: युवा नेता नदीम गौड़ व अज़ीम पधान ने आज बहुजन समाज पार्टी छोड़ कर अपने दर्जनों साथियों सहित समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन दिलशाद गौड़ ने उन्हें सपा की में शामिल कराया।
नदीम गौड़ व अज़ीम पधान नगर के युवाओं में अपनी एक अच्छी ख़ासी पकड़ रखते हैं, साथ ही उनकी टीम को देवबंद के साथ-साथ अन्य आसपास के क्षेत्रों में भी एक मज़बूत स्तंभ के रूप में माना जाता है। जिस से क्षेत्र में समजावादी पार्टी को फायदा होगा।

उनकी टीम के फ़िरोज़ गौड़ को नगर उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड व मौनिश गौड़ को नगर महासचिव भी नियुक्त किया गया है, समाजवादी पार्टी शामिल करने वालों में अज़ीम पधान, नदीम गौड़, फ़िरोज़ गौड़, नईम पधान, कलीम गाड़ा, समीर शाहिद, मौहम्मद नौशाद, नासिर गौड़, साकिब अली, मौहम्मद क़ादिर आदि दर्जनों लोगों ने सपा का दामन थामा।

इस दौरान मुफ़्ती मौहम्मद असद कासमी,मास्टर मौहम्मद शमशाद, शाहनवाज़ मलिक, फ़हीम राजा नगर अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, मौहम्मद इरफ़ान, मौहम्मद नासिर, अन्जर, मौहम्मद अख़लाक़, मौहम्मद ज़ीशान, अब्दुलक़ादिर,अमीर आलम गौड़, अज़ीम खाँ आदि लोग मौजूद रहे।
समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश