एसवीएम मॉडल पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिताओं मे छात्र-छात्राओं का शानदार प्रदर्शन।

एसवीएम मॉडल पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिताओं मे छात्र-छात्राओं का शानदार प्रदर्शन।


देवबंद: एसवीएम मॉडल पब्लिक स्कूल बचीटी में शनिवार को खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम मैच रानी लक्ष्मीबाई ज्योतिबा फूले हाउस की टीमों के बीच हुआ। जिसमें रानी लक्ष्मीबाई हाउस विजयी रहा। खो-खो प्रतियोगिता में मदर टरेसा हाउस ने महादेवी वर्मा हाउस को 7-4 से शिकस्त दी। जबकि बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में शहीद चंद्रशेखर हाउस ने भगत सिंह हाउस को 15-2 से पराजित किया। मौलाना अबुल कलाम आजाद और अब्दुल हमीद हाउस के बीच हुई खो-खो मुकाबले में अब्दुल हमीद हाउस विजयी रहा। संस्था के चेयरमैन प्रशांत त्यागी ने विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य मीनू त्यागी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर शुभम त्यागी, मुकेश कुमार, अंकित कुमार, अनूप कुमार, साक्षी त्यागी, मनीषा बर्मन व सोनी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी

Post a Comment

0 Comments

देश