देवबंद में की गई सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना, वरिष्ठ नागरिकों ने की संस्था की सदस्यता ग्रहण।

देवबंद में की गई सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना, वरिष्ठ नागरिकों ने की संस्था की सदस्यता ग्रहण।
देवबन्द: सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश की इकाई की स्थापना देवबंद जिला सहारनपुर में की गई। इस हेतु एक विशेष कार्यक्रम पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया जिसमें लगभग 21 वरिष्ठ नागरिकों ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की। बैठक की अध्यक्षता श्री कुलदीप सेठ द्वारा की गई। बैठक में संस्था के मुख्य कार्यालय सहारनपुर से संस्था के संस्थापक एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री केएल अरोड़ा जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल देवबंद पहुंचा एवं देवबंद इकाई की स्थापना की।  
देवबंद में संस्था के विस्तार के लिए देवबंद के कुलदीप सेठ जी को संयोजक बनाया गया एवं उनके साथ डॉक्टर सुखपाल सिंह, डॉक्टर कांता त्यागी, डॉक्टर संजय सिंह को सह संयोजक नियुक्त किया गया। सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी सदस्यों का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया।
संस्था के संस्थापक एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक के.एल. अरोड़ा ने कहा कि एक व्यक्ति 60 वर्ष पूर्ण करने के बाद परिवार में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा कर एक नया जीवन शुरू करता है पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूर्ण करने के बाद व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह समाज का दिया हुआ समाज को लौटा दे।
उन्होंने कहा कि हम सभी संपन्न वरिष्ठ नागरिक हैं हमें इस संस्था के माध्यम से ऐसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए कार्य करना है जो वास्तव में समाज एवं परिवार द्वारा सताए जा रहे हैं।
संस्था का यह भी उद्देश्य है कि वरिष्ठ नागरिकों को अपने जीवन में व्यस्त रखें क्योंकि व्यस्त रहने से ही मनुष्य एक स्वस्थ जीवन जी पाता है एवं समाज में उसकी प्रतिष्ठा बनी रहती है ।
देवबंद के संयोजक  कुलदीप सेठ ने कहा की सभी वरिष्ठ नागरिकों को एक मंच पर एकत्र होने का एवं समाज के लिए कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है यह सराहनीय है उन्होंने उम्र के इस पड़ाव में सभी वरिष्ठ नागरिकों से अधिक से अधिक सक्रिय रहने एवं खुद के जीवन को सेवा में लगाने का आग्रह किया । मंडल संयोजक श्री आरके जैन ने संस्था में जुड़ने के फायदे सभी वरिष्ठ नागरिकों को बताएं। उन्होंने कहा कि देवबंद के वरिष्ठ नागरिकों ने इतने कम समय में संस्था की  इकाई की स्थापना कर सराहनीय कार्य किया है ।
मंडल सह संयोजक एवं सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी सहारनपुर के अध्यक्ष डॉक्टर केके खन्ना ने देवबंद इकाई की स्थापना के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी ।
 देवबंद इकाई की स्थापना का दायित्व डॉक्टर केके खन्ना को सौंपा गया था जिसके पश्चात देवबंद में वरिष्ठ नागरिकों के संपर्क कर सफलतापूर्वक शाखा की स्थापना की गई ।
देवबंद के वरिष्ठ नागरिकों ने आश्वासन दिया कि देवबंद  में सीनियर सिटीजन की यह इकाई सामाजिक क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगी एवं सभी वरिष्ठ नागरिकों को एक साथ लाने का कार्य करेगी ।
बैठक में डॉ डी के जैन, सुरेंद्र कुमार लूथरा, डॉ अरविंद गोयल, डॉ आर के  रस्त्तोगी, रामपाल सिंह, केएल दावड़ा, श्यामलाल भारती, डॉ सुनीता सिंह,  डॉ अशोक चौधरी, डॉ नेत्रपाल सिंह, सीपी छाबड़ा, गुरजोत सिंह सेठी, चंद्रदीप सिंह, बलदीप सिंह, डॉ बीके शर्मा, प्रदीप बंसल, आरके राठी,  आशीष गुरेजा आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट-समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश