काजी हारिस अली अध्यक्ष और मौलाना सलीम अहमद कासमी बने जमीयत उलेमा किरतपुर के महासचिव।

काजी हारिस अली अध्यक्ष और मौलाना सलीम अहमद कासमी बने जमीयत उलेमा किरतपुर के महासचिव।
चांदपुर / 20 सितंबर (मोहम्मद शाहिद) स्थानीय जमीयत उलेमा (अलिफ) समिति का चुनाव करतपुर कस्बे में हुआ, जिसमें अल्हाज काजी हारिस अली को चौथी बार स्थानीय जमीयत का अध्यक्ष बनाया गया और मौलाना सलीम अहमद कासमी को महासचिव बनाया गया।
 जमीयत उलेमा-अलिफ- किरतपुर का चुनावी कार्यक्रम शनिवार को मरकज़ी मस्जिद में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में जमीयत के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.मौलाना नोशाद बिजनोरी जमीयत की विस्तार से जानकारी देते होय कहा कि जमीयत उलमा मिल्लत के के लिए हर समय कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहती हैं, चाहे परेशानी कहीं भी हो. देश के लोगों के साथ, चाहे वह आसमानी हो या सांसारिक, इसलिए हमें हमेशा जमीयत उलेमा के साथ खड़ा होना चाहिए और मजबूत करना चाहिए
 बाद में मुफ्ती आबिद-उर-रहमान साहिब की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें अलहज काजी हारिस अली को सर्वसम्मति से चौथी बार स्थानीय जमीयत उलेमा का अध्यक्ष चुना गया, मौलाना सलीम अहमद कासमी को महासचिव बनाया गया।  चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद वहां मौजूद लोगों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और खुशी जाहिर की.  इससे पहले मौलाना मुहम्मद रशीद द्वारा कलामुल्ला और मास्टर सईद अहमद द्वारा नात पाक के पाठ से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।  इस मौके पर मौलाना राशिद.  डॉ. मुहम्मद सिद्दीकी - मौलाना बासम।  मौलाना तहसीन जिया, कारी अनीस।  मौलाना नोमान, मौलाना शहजाद, मुफ्ती अशरफ, मौलाना शाहनवाज, कारी मुरसलिन, हाफिज इरशाद, कारी आबिद हुसैन, पेंटर साजिद अली खान और वजाहत खान।  नीता-जमालुद्दीन अलावी। मुहम्मद अकरम सब्जी वाले।  आदि सदस्यों ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments

देश