अमरोहा: अमरोहा समाजवादी छात्र सभा अमरोहा की तरफ से छात्र जागरूकता सप्ताह के तहत हसनपुर विधानसभा में छात्र जागरूकता एवं सदस्यता अभियान चलाया जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सुझाव पत्र के माध्यम से अपने सुझाव दिए व समाजवादी छात्र सभा की सदस्यता ग्रहण की कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में प्रदेश से आए छात्र सभा प्रदेश सचिव सुमित यादव जी मौजूद रहे प्रदेश सचिव श्री सुमित यादव ने रेहरा अड्डे से लेकर गजरौला अड्डे तक साईकल चला कर लोगों को जागरूक किया बीच में जगह जगह लोगों फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया, उन्होंने ने बताया की 2017 से लगातार जिस तरह से भाजपा की सरकार में छात्रों नवजवानों को परेशान किया जा रहा है जीरो फीस की सुविधा खत्म की जा रही है छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है इन सभी मुद्दों को लेकर समाजवादी छात्र सभा 1 सप्ताह व्यापी अभियान चला रही है जो कि लगातार 27 सितंबर 2021 से 2 अक्टूबर 2021 तक चलेगा भाजपा की सरकार में विश्वविद्यालयों में शिक्षा का व्यावसायीकरण जोरों पर है। शुल्क में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।
शिक्षा के मंदिर दुकान में तब्दील हो गए हैं। अयोग्य छात्र भी पैसे के बूते डिग्रियां खरीद रहे हैं, जबकि प्रतिभाशाली छात्र पैसे के अभाव में उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं, वास्तव में, शिक्षा आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई है, प्रतिभाशाली छात्र असमानता का शिकार हो रहे हैं, शिक्षण संस्थानों का उद्देश्य शैक्षिक गुणवत्ता के बजाय धन कमाना हो गया है। सवाल है कि ऐसी परिस्थितियों में विश्वविद्यालय प्रशासन की मनमानी के खिलाफ कौन आवाज बुलंद करेगा? एक आम छात्र के हक के लिए कौन सामने आएगा? जाहिर है छात्रों को ही अपने अधिकार के लिए एकजुट होना होगा। इसके लिए छात्र संघ का होना ज़रूरी है, देश व प्रदेश की भाजपा सरकार छात्रों-नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर रही है। भाजपा ने पिछड़ी जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति से वंचित कर दिया। नौकरियों व मेडिकल के क्षेत्र में आरक्षण समाप्त कर नौजवानों का हक मारा गया।छात्रों के हक व हकूक को लेकर समाजवादी छात्रसभा साढ़े चार साल से निरंतर संघर्षशील है। छात्रों के हितों को लेकर आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज कर मुख्यमंत्री योगी ने डरा-धमकाकर आंदोलन को कुचलने का असफल प्रयास किया, लेकिन समाजवादी नौजवान उनकी लाठी से डरने वाले नहीं हैं। इस मौके पर
गोपी सैनी , उमेश सैनी, राजू सैनी, महेंद्र सैनी, नरेश सैनी ,आदिल जैदी, राजा, नितिन चौहान, अंकित चौहान, सोनू चौहान, बृजेश चौधरी, राहुल खड़क बंसी, चौधरी, हैदर, बिलाल सैफी, दिनेश जाटव, एडवोकेट हाफिज मोहम्मद आस मोहम्मद चौधरी, जितेंद्र जाटव, यशवंत राव मौर्य,, डॉ शरीक, ओसामा चौधरी,दिनेश प्रजापति, कासिम मकरानी, सलीम चौधरी, रेहान सैफी, आमिर मंसूरी, नफीस उम्मत, मुंतजिम कुरैशी, विनीत भाटी , मोहम्मद अखलाक, नफीस उम्मत , सुरेश जाटव, फरमान क़ुरैशी, आदि लोग मौजूद रहे।
सालार ग़ाज़ी (अमरोहा)
0 Comments