ग्राम साखन कलाँ में चलाया गया विशेष सफाई अभियान।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान ने घर घर जाकर स्वच्छता का संदेश दिया एवं बुखार के संबंध में जानकारी ली श्रीमती शुभलेश ने बताया कि गांव में इस समय कोई भी डेंगू से पीड़ित नहीं है। उन्होंने गांव वालों से अपील की कि वह कूड़े का निस्तारण जल्द से जल्द करें और पानी जमा ना होने दें क्योंकि पानी में मच्छर पैदा होते हैं और जिस से बुखार फैलता है इस अवसर पर उनके साथ प्रधान प्रतिनिधि नीटू भी साथ रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments