देवबंद हाइवे पर दर्दनाक हादसा, पति पत्नी समेत एक ही घर के तीन लोगों की मौत।

देवबंद हाइवे पर दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत।

देवबंद/ सहारनपुर: मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाईवे पर आज फिर एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक दंपत्ति समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए सहारनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बुधवार की सुबह करीब 5 बजे मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाइवे पर नागल के पास साधारणसिर चौराहे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुल से जा टकराई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, पुलिस ने घायल ड्राइवर और एक महिला को इलाज के लिए नागल अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया गया है कि रेलवे रोड सहारनपुर निवासी अशोक सलोजा अपने परिवार के साथ फरीदाबाद गए थे वह आज सुबह कार से सहारनपुर लौट रहे थे, हादसे में अशोक सलूजा, उनकी पत्नी और साले की मौत हो गयी। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मरने वालों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और उनके परिवार को घटना की सूचना दी गई। बताया गया है कि परिवार एक कार्यक्रम में शामिल होने फरीदाबाद गया था। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश