बेहट विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं निर्विरोध ब्लाक प्रमुख साहब सिंह पुंडीर, कहा एक कदम और आगे बढ़ाना चाहती है क्षेत्र की जनता।
सहारनपुर (बेहट) मुजफ्फराबाद ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीतने के बाद साहब सिंह पुंडीर और उनके समर्थकों के हौसले बुलंद हैं, और अब वह एक कदम और आगे बढ़ते हुए आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं, हालांकि उन्हें पार्टी की ओर से अभी किसी प्रकार का आश्वासन नहीं मिला है, परंतु जिस प्रकार उन्होंने कुशल रणनीति और अक्रमक्ता दिखाते हुए ब्लाक प्रमुख का चुनाव जीता है, उसे देखते हुए उनके विरोधियों मैं खलबली मची हैं, ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में जगह जगह हिंसा हुई है, उससे भारतीय जनता पार्टी की बहुत किरकिरी हुई, जबकि मुजफ्फराबाद ब्लॉक में बहुत ही शांति के साथ चुनाव संपन्न हुआ, जिसमे उनकी भाभी राखी पुंडीर निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुनी गई, चुनाव जीतने के बाद तो वह और उनके कार्यकर्ता बेहट विधानसभा में और भी सक्रिय हो गए हैं, जनता के सुख-दुख और शादी ब्याह तथा उद्घाटनो में अक्सर उन्हें देखा जा सकता है, साहब सिंह पुंडीर का कहना है कि ऐसा अवसर केवल किस्मत वालों को मिलता है, और हमें यह अवसर मिला है, हम इस अवसर को गवाना नहीं चाहते, जिस प्रकार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी जनता के लिए रात दिन काम करते हैं, उसी प्रकार हमारी भी कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा समय जनता के बीच बिताए ताकि उनकी समस्याओं समझ कर दूर करने का प्रयास कर सकें, साहब सिंह पुंडीर ने कहा लॉकडाउन काल में पत्रकारों द्वारा अपनी जान को जोखिम में डालकर समाज में घट रही विभिन्न घटनाओं को समय-समय पर प्रमुखता से प्रकाशित किया जाता रहा है. इसके लिए पत्रकार बंधुओं का सम्मान किया जाना चाहिए।
रिर्पोट-अफजल अली बेहट
0 Comments