देवबंद क्षेत्र के इस गांव में कैंसर से हो चुकी सात मौतों को लेकर स्थानीय प्रशासन पर भड़की सपा नेत्री शशिबाला पुंडीर।
देवबंद: पूर्व विधायक व सपा नेता शशिबाला पुंडीर ने क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को जाना। साथ ही हादसों का शिकार कई परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
शनिवार को शशिबाला पुंडीर हाशिमपुरा गांव में परवेज के घर पहुंचीं। जहां उन्होंने एक ही दिन में परिवार के तीन सदस्यों की मौत होने पर दुख जताया। इसके उपरांत वह भायला में सतपाल के आवास पर पहुंची और पंखे में गर्दन आने से उनकी पत्नी की मौत हो जाने पर गहरे दुख का इजहार किया। बढ़ेडी सैनी मजबता और बढ़ेडी में दुर्घटना में नेपाल और गौरव पुंडीर की मौत पर परिवारों को सांत्वना दी। पुंडीर ने नेपाल के परिजनों को सरकारी स्तर पर आर्थिक सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही शशिबाला बढ़ेडी राजपूत में पहुंचीं। यहां उन्होंने तालाब में गंदगी को देख बीडीओ से वार्ता कर समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि गंदगी की वजह से गांव में कैंसर जैसी घातक बीमारी लोगों को चपेट में ले रही है। जिससे अभी तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। बीडीओ ने उन्हें रविवार को गांव में पहुंचकर निरीक्षण करने का आश्वासन दिया। पुंडीर ने बताया कि लखनौती गांव में कई दलित परिवार से मिलीं। जिसकी हालत बेहद खराब है। उनके पास रहने को घर तक नहीं है। कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना पूरी तरह फ्लॉप साबित हो रही है। इस दौरान रामकिशन सैनी, रमेश पंवार, लाल सिंह सैनी प्रधान, सिकंदर अली और जयप्रकाश पाल आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी
0 Comments