निखिल जैन नहीं देबाशीष दासगुप्ता है नुसरत जहां के बेटे के पिता, जन्म प्रमाण पत्र में हुआ खुलासा।

निखिल जैन नहीं देबाशीष दासगुप्ता है नुसरत जहां के बेटे के पिता, जन्म प्रमाण पत्र में हुआ खुलासा।
नई दिल्ली: बंगाली फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद नुसरत जहां के बेटे के पिता का खुलासा बर्थ सर्टिफिकेट में हुआ है, बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे के नाम के कॉलम में यिशान जे दासगुप्ता लिखा है। साथ ही पिता का नाम देबाशीष दासगुप्ता बताया गया है। आप सोच रहे होंगे कि ये देबाशीष दासगुप्ता कौन है। तो हम आपको बता दें कि देबाशीष दासगुप्ता को यश दासगुप्ता के नाम से भी जाना जाता है।
पति निखिल जैन के साथ तलाक, बाद में प्रेग्नेंसी की न्यूज ने नुसरत को हेडलाइन में ला दिया। सोशल मीडिया पर भी नुसरत अपने बच्चे के पिता को लेकर काफी कुछ सुनती रहती हैं। पर अब खुलासा हो गया है कि नुसरत के बेटे का पिता कौन है।
अभी तक लोग यश दासगुप्ता के नाम पर सिर्फ कयास ही लगा रहे थे। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स यश दासगुप्ता का नाम लेते थे। लेकिन अब ये आधिकारिक हो गया है कि यश दासगुप्ता ही नुसरत के बच्चे के पिता हैं। वहीं जब नुसरत को कोलकाता के भागीरथी नियोतिया अस्पताल से छुट्टी मिली तो यश ही नवजात को गोद में लिए हुए दिखाई दिए थे। दिलचस्प बात ये है कि यश दासगुप्ता भाजपा के सदस्य हैं और चंडीताला विधानसभा सीट से पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 में पार्टी के टिकट पर चुनाव में खड़े थे पर हार गए। 

Post a Comment

0 Comments

देश