पूर्व एमएलसी व सपा नेता उमर अली खान ने रक्तदान करके दिया "रक्तदान महादान" का संदेश।
सहारनपुर: युवाओं को रक्तदान का महत्व समझाते हुवे पूर्व विधायक उमर अली खान ने छुटमलपुर में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया और सबसे पहले ख़ुद रक्तदान किया जिसके बाद युवाओं ने शिविर में रक्तदान किया।
इस अवसर पर उमर अली खान ने युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुवे कहा कि दुर्घटनाओं में घायल और गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीज़ों को तुरंत खून चढ़ाने की ज़रूरत होती है ऐसे में अगर हम लोग रक्तदान नही करेंगे तो जिंदगी बचाने का और कोई भी चारा अस्पताल और डॉक्टरों के पास नही होता,उमर खान ने कहा कि सबसे पहले ये भृम दूर करने की ज़रूरत है कि रक्तदान से कमज़ोरी आती है,रक्तदान करने से न तो कोई कमज़ोरी आती है और न खून की कमी होती है बहुत कम वक्त में खून बन जाता है इसलिए युवाओं को चाहिए कि वो रक्तदान जैसे पुण्य के काम मे हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लें जिससे ज़रूरतमंद मरीज़ों को खून की कमी महसूस न हो और तमाम ब्लड बैंक हमेशा मरीज़ों को खून उपलब्ध करा सकें,इस अवसर पर फरहान खान, प्रेम सिंह काम्बोज,रागिब अली,रमेश राठौर,मांगे राम कश्यप,अजय सैनी,शहजाद खान,शाहरुख सैफ़ी, मनवीर और अशरफ मास्टर मौजूद रहे।
फैसल खान
0 Comments