देवबंद में मीट की दुकानें सील، ‏प्रशासन की कार्यवाही से मीट कारोबारियों में मचा हड़कंप।

देवबंद में मीट की दो अवैध दुकानें हुई सील, बिना लाइसेंस के चला रही थी दुकानें, प्रशासन की कार्यवाही से मीट कारोबारियों में हड़कंप। 
देवबंद: खाद्य निरीक्षक रामजीत सिंह एवं खानकाह पुलिस चौकी प्रभारी असगर अली के नेतृत्व में गुरुवार को देवबंद के मोहल्ला शाहबुखारी, अबुलमाली जामा मस्जिद आदि स्थानों पर मीट की दुकानों की चैकिंग की गई, इस दौरान मीट कारोबारियों में हड़कंप मच गया वहीं अधिकारियों ने अवैध तरीके से चलाई जा रही मीट की दो दुकानों को सील कर दिया।
खाद्य निरीक्षक रामजीत सिंह ने बताया कि देवबंद में मीट की दुकानों का 34 लोगों के पास लाइसेंस है जबकि दर्जनों दुकानें बगैर लाइसेंस के अवैध तरीके से भी चलाई जा रही हैं। बता दें कि नगर में एक भी स्लॉटर हाउस नहीं है उसके बावजूद भी सभी दुकानों पर मीट बेचा जा रहा है। खाद्य निरीक्षक रामजीत सिंह ने बताया के नगर में सहारनपुर से मीट सप्लाई हो रहा है और केवल 7 दुकानों पर मीट सप्लाई किया जा रहा है, मीट सप्लाई नगर के ही ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है, बाकी सब आपूर्ति अवैध कटान के द्वारा की जा रही है पुलिस और खाद्य टीम ने मिलकर सघन अभियान चलाया।
गुरुवार को नगर में  मीट की दुकानों पर चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान मीट विक्रेताओं में हड़कंप मच गया, इस दौरान पुलिस ने दो दुकानों को अवैध पाया और अधिकारियों ने दोनों दुकानों को सील कर दिया। उन्होंने बताया कि चेकिंग अभियान जारी रहेगा।
रिपोर्ट-इकराम अंसारी (देवबंद टाइम्स)

Post a Comment

0 Comments

देश