देवबंद में ऊर्जा निगम की बड़ी लापरवाही, एक उपभोक्ता को भेजा 60 लाख 84 हजार रुपये का बिजली का बिल।

देवबंद में ऊर्जा निगम की बड़ी लापरवाही, एक उपभोक्ता को भेजा 60 लाख 84 हजार रुपये का बिजली का बिल।

देवबंद:  देवबंद में विद्युत निगम की लापरवाही के चलते कैलाशपुरम कॉलोनी में एक उपभोक्ता को जोर का झटका दिया है। न्यायालय में पेशकार की नौकरी करने वाले अक्षय कुमार यादव निगम ने उसके घरेलू कनेक्शन का बिल 60 लाख 84 हजार रुपये भेजा है। जसे देखा अक्षय कुमार को तगड़ा झटका लगा है, जिसके बाद से पीड़ित अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। 

देवबंद की कैलाशपुरम कॉलोनी निवासी अक्षय कुमार यादव ने बताया कि विद्युत निगम की ओर से उसे 60 लाख 84 हजार रुपये का बिल भेजा गया है। जबकि उसका घरेलू कनेक्शन है और उस पर निगम का कुछ बकाया भी नहीं है। जबकि पिछले दिनों उसे जो बिल दिया गया था। वह केवल 145 रुपये का ही था। और जो उससे पहले भी लाए हैं या तो 12 सो और या ₹1000 के बिल आए हैं, कर्मचारी से पूछने पर उसने भी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। जिसके बाद उसने उर्जा निगम को जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। अक्षय ने बताया कि बिल जमा करने की तिथि भी 16 सितंबर दी गई है।

उधर विद्युत निगम देवबंद के एसडीओ अमित त्यागी ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है जल्दी ही बिल को ठीक कराया जायेगा। 


Post a Comment

0 Comments

देश