देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने न्यायालय में साक्ष्य देते हुए पति पर तीन तलाक देने सहित ससुराल के एक अन्य व्यक्ति पर उसके साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया। पुलिस न न्यायालय के आदेश पर पति समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
पीडित महिला ने न्यायालय में दिए साक्ष्यों में बताया कि उसका विवाह देवबंद स्थित कोहला बस्ती निवासी जाकिर के साथ वर्ष 2020 में हुआ था। आरोप है कि शादी में उसके पिता द्वारा कीमती दान-दहेज का सामान दिया था। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे और लगातार कार की मांग कर रहे थे। इसी को लेकर ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीडिता ने न्यायालय को बताया कि उसके पति ने मायके पहुंच उसे एक साथ तीन तलाक दे दी। पीड़िता का यह भी आरोप है कि ससुराल पक्ष का ही एक व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। जब वह इसकी शिकायत ससुराल वालों से की तो पति समेत ससुरालियों ने उल्टा उसे ही डांटा फटकार कर चुप करा दिया। कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पति समेत अन्य आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनके मुताबिक मामले की जांच शुरू कर दी गई है। और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी
0 Comments