राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट बड़े गैंगवार से दहली, जबरदस्त फायरिंग में गैंगस्टर समेत हमलावर भी मारे गए।

राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट बड़े गैंगवार से दहली, जबरदस्त फायरिंग में गैंगस्टर समेत हमलावर भी मारे गए।

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में अचानक हुई फायरिंग में एक गैंगस्टर समेत दो हमलावर मारे गए। कोर्ट में अचानक हुई जबरदस्त फायरिंग से अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।

शुक्रवार की दोपहर हाई सिक्योरिटी रोहिणी कोर्ट में हुई अचानक जबरदस्त फायरिंग ने कोर्ट की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। बताया जाता है कि हमलावर वकीलों की वेश भूषा में आए थे और उन्होंने पेशी पर जाने वाले गैंगस्टर जितेंद्र मान गोगी पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें गैंगस्टर गोगी मौके पर ही मारा गया जब के मौजूद पुलिस फोर्स की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में दोनों हमलावर भी मारे गए हैं।

वीडियो ANI न्यूज एजेंसी

राजधानी दिल्ली एक बार फिर बड़े गैंगवार से दहल गई है। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगवार सामने आया है जिसमें गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी की मौत हो गई है। हमलावर वकीलों का ड्रेस पहनकर आए थे, इस घटना में एक महिला वकील समेत तीन व्यक्ति घायल हुए हैं।

उधर, न्यूज़ एजेंसी ANI को रोहिणी कोर्ट में फायरिंग की घटना पर वकील ललित कुमार ने बताया, "हमलावर वकील की ड्रेस में आए थे। उन्होंने गोगी को लगातार 3 गोलियां मारीं। गोगी की सुरक्षा में जो दिल्ली पुलिस के लोग थे उन्होंने 25-30 गोलियां चलाई हैं। जिसमें अपराधियों की मौत घटनास्थल पर हो गई। गोगी की अस्पताल में मौत हो गई। ये घटना गोगी की सुनवाई के दौरान हुई। जज, स्टॉफ और वकील भी मौजूद थे। सुनने में आया है कि हमारी एक इंटर्न के पैर में भी गोली लगी है। घटना आज लगभग 1-1.5 बजे की है। सुबह ठीक से चेकिंग नहीं हो पाती है। बहुत बड़ी लापरवाही है।"

पुलिस सूत्रों के मुताबिक टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने वकील की ड्रेस में गोगी पर हमला किया था। इस घटना से कोर्ट की सुरक्षा, जांच की प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। अदालत परिसर के भीतर इस तरह की घटना ने खौफनाक मंजर पेश किया है।
समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश