देवबन्द: सपा नेत्री और पूर्व विधायक शशिबाला पुण्डीर ने शुक्रवार को विधानसभा देवबंद के गांव नवादा, साधरनपुर, गढ़ी, निहालखेड़ी, रणखंडी, इमलिया, बहादरपुर, गुनारसा पहुंचकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में लोगों को बताया और कहा कि आज जनता दुखी है और भाजपा के जनप्रतिनिधि व अफसर चांदी काट रहे है, किसान मजदूर दुःखी है किसानों को उनकी फसलों के दाम नही मिल पा रहे है, मजदूर को मजदूरी नही मिल रही है सरकारी कार्यालय भ्र्ष्टाचार के अड्डे बने हुए है और जनता भ्र्ष्टाचार की चक्की मे पीसने को विवश है।
सपा के पूर्व जिला महासचिव सिकन्दर अली एवं गन्ना समिति के पूर्व अध्यक्ष दिलशाद गौड़ व सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामकिशन सैनी ने कहा कि सपा कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी मे जुट चुके है और बूथ को मजबूत करने पर लगे हुए है सपा बूथ को जीतने की रणनीति बनाने पर लगीं हुई है एक बूथ 10 यूथ के तहत भारी बहुमत से देवबन्द विधानसभा मे जीत का परचम लहराएगी।
इस अवसर पर असद सिद्दीकी,सरफराज गौड़,तीर्थपाल चौ.जयप्रकाश पाल,जिंदा हसन,अरविंद त्यागी, रियासत पहलवान, सफीउल्ला खान,फिरासत खान, बबलू अंसारी,नाथीराम पुण्डीर, इनाम प्रधान, शहबान प्रधान, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments