देवबंद: बाइक लूट की सूचना देने वाले को देवबंद पुलिस ने भेजा जेल।

बाइक लूट की झूठी सूचना देने वाले को पुलिस ने भेजा जेल।
देवबंद: बाइक लूट की झूठी सूचना देने पर पुलिस ने वादी को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने झूठी सूचना की बाइक बरामद कर वादी समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज सोमवार को वादी को जेल भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि गांव सांखन कलां निवासी फुरकान अली ने सूचना दी थी कि अज्ञात लोगों ने उसकी बाइक लूटली। लूट की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने जब लूट की कड़ियों को जोड़ना आरंभ किया तो फुरकान से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को फर्जी लूट की कहानी का खुलासा होने में देर नहीं लगी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि फुरकान ने अपने ही साथी मोहित और रवि निवासी शाहपुर के साथ मिलकर लूट का फर्जी मामला बनाया था। उन्होंने बताया कि बाइक बरामद कर फुरकान को जेल भेज दिया गय है। जबकि अभी रवि और मोहित फरार हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश