देवबंद: (समीर चौधरी) देवबंद के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान इस्लामिया डिग्री कॉलेज के परिसर में मुफ्त कोविड टीकाकरण शिविर लगाया गया। जिला अस्पताल द्वारा इस्लामिया डिग्री कॉलेज के आईएचएम सभागार में वेक्सिनेशन शिविर का आयोजन किया गया था।
कैम्प जिला चिकित्सालय सहारनपुर द्वारा कुशल डॉक्टरों की टीम की निगरानी में किया गया, जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को फ्री टीका लगा गया एवं फ्री दवायें व अन्य सुविधायंें उपलब्ध करायी गयी।
संस्था के प्रबंधक अजीम-उल-हक ने कहा कि इस्लामिया एजुकेशनल एंड चैरिटेबल सोसाइटी आम जनता को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के मिशन के तहत लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने शिविर के उद्घाटन पर याद दिलाया कि पहले एक शिविर लगाया गया था जिस में जरूरतमंद लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए थे, जिससे गरीब व्यक्तियों को 5 लाख रुपये तक का इलाज मिल सकता है।
उन्होंने कहा कि उनका संगठन जरूरत पड़ने पर क्षेत्र के लोगों को चैरिटी सेवाएं प्रदान करना जारी रखता है। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन बहुत ही व्यवस्थित तरीके से किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस्लामिया डिग्री कॉलेज के आयोजकों ने सृजित किया है टीकाकरण के लिए लोगों में जागरूकता और टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। पंजीकरण कक्ष और अवलोकन कक्ष 250 से अधिक लोग नि:शुल्क टीकाकरण शिविर में पहुंचे और नि:शुल्क टीकाकरण कार्यक्रम का लाभ उठाया। शिविर के अंत में चिकित्सा टीम एवं शिविर के आयोजन में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया।
0 Comments