उपजिलाधिकारी प्रणता ऐश्वर्या प्रधानाध्यापिका से हुई सख़्त ख़फ़ा, विद्यालय स्टाफ में हड़कंप।

उपजिलाधिकारी प्रणता ऐश्वर्या प्रधानाध्यापिका से हुई सख़्त ख़फ़ा, विद्यालय स्टाफ में हड़कंप।
रामपुर मनिहारान (सहारनपुर) -ज्वांइट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी प्रणता ऐश्वर्या ने ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।एक विद्यालय के परिसर में कूड़ा गंदगी व बच्चों के भोजन में कमियां देखकर प्रधानाध्यापिका को सख़्त ख़फ़ा हुई उपजिलाधिकारी ने व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।औचक निरीक्षण से विद्यालय स्टाफ में हड़कंप मचा रहा।
सोमवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी प्रणता ऐश्वर्या ने ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी,तहसीलदार नितिन सिंह राजपूत व खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ क्षेत्र जे गाँव दुहारकी स्थित प्राथमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण किया।विद्यालय में जगह जगह कूड़ा, शौचालयों का बाहर गंदगी और दरवाज़ा टूटा हुआ पाया गया शौचालय के बाहर टँकी की टोंटी टूटी पाई गई।बच्चों के खाने के बर्तन ढेर के रूप में पड़े पाए गए,विद्यालय प्रांगण में कुत्ते घूम रहे थे।बच्चों के भोजन में सब्ज़ी में पानी अधिक मिला।क्लास रूम में सेनेटाइजेशन की व्यवस्था नहीं थी।इन तमाम अव्यवस्थाओं को देख कर उपजिलाधिकारी ने सख़्त नाराज़गी जताते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को सख़्त लहजे में व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए।
वहीं पहाँसू मर्ज में उच्च प्राथमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण में व्यवस्था सुचारू पायी गई।जिससे उपजिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी संतुष्ट नज़र आए।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी प्रणता ऐश्वर्या ने कहा कि विद्यालयों में साफ सफाई बहुत ज़रूरी है।सेनेटाइजेशन की व्यवस्था भी बहुत ज़रूरी है।बच्चों को अच्छा भोजन दिया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि वह समय समय पर विद्यालयों का औचक निरीक्षण करती रहेंगी।यदि किसी प्रकार की अनियमितता की पायी जाती है तो उचित कार्रवाही की जाएगी। उपजिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से विद्यालयों के स्टाफ में हड़कम्प मचा रहा।
रिपोर्ट- ताहिर मालिक

Post a Comment

0 Comments

देश