धर्म और जाति से ऊपर उठकर की जाने वाली राजनीति ही देश के हित में है: हज़रत मौलाना शमशीर क़ासमी

धर्म और जाति से ऊपर उठकर की जाने वाली राजनीति ही देश के हित में है: हज़रत मौलाना शमशीर क़ासमी

सहरनपुर(रामपुर मनिहारान): हज़रत मौलाना शमशीर क़ासमी ने कहा कि धर्म और जाति से ऊपर उठकर की जाने वाली राजनीति ही देश के हित में है। राजनीति का मक़सद देश को एकजुट रखते हुए विकसित बनाना होना चाहिए।

मदरसा जामिया दावतुल हक़ मुइनिया के प्रबंधक हज़रत मौलाना शमशीर क़ासमी ने कहा कि धर्म और जाति की राजनीति लोगों के बीच नफ़रत का सबब बन जाती है। इसलिए धर्म और जाति से ऊपर उठ कर राजनीति की जानी चाहिए ताकि भाईचारा क़ायम रहे एकजुटता रहे और देश विकसित हो।उन्होंने कहा कि जब किसी राजनैतिक या प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा किसी धर्म या जाति पर निशाना साधा जाता है तो बहुत से लोग उन बातों के आधार पर उस धर्म या जाति के लोगों से दूरी बनाने लगते हैं।निश्चित रूप से यह देश हित में नहीं कहा जा सकता।

मौलाना शमशीर क़ासमी ने कहा कि सभी धर्म और जातियों के लोगों से मिलकर एक राष्ट्र बनता है और जहाँ लोग मिलजुल कर साथ रहते हैं वहाँ उन्नति होती है।उन्होंने कहा कि भारत पूरी दुनिया में खूबसूरत देश है क्योंकि यहाँ सभी धर्मों के लोग साथ रहते हैं।मौलाना शमशीर ने कहा कि यदि कोई भी धर्म और जाति की राजनीति करने की कोशिश करे तो ऐसे लोगों को महत्त्व नहीं दिया जाना चाहिए।जब जब लोगों को नज़र अंदाज़ किया जाएगा तो उस तरह की राजनीति ख़ुद ही समाप्त हो जाएगी।

रिर्पोट: ताहिर मालिक

Post a Comment

0 Comments

देश