तीतरों में अखिलेश यादव के कार्यक्रम में देवबंद विधान सभा क्षेत्र से ले जाएंगे 150 बसें: चौधरी परमिंदर
रैली की तैयारी के लिए आज थीथकी दुग्चाडी, नसरुल्लापुर, हाशिमपुरा, साधारण पुर, रनसूरा, रामूपुर, ऊंचा गांव आदि गांव का दौरा किया।
चौधरी परविंदर पूर्व चेयरमैन गन्ना समिति देवबंद ने कहा कि हम सभी का जो सपना है अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का उसे हम अवश्य पुरा करेंगे। चौधरी परविंदर जी ने कहां कि भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार ने सम्प्रदायकता को फ़ैलाने व हिन्दू मुस्लिम को आपस में लड़ाने का कार्य किया । चौधरी ने कहा देश को आजाद इसलिए कराया था कि देश विकास के पथ पर उन्नति की ओर चले भाजपा की अंधी बहरी सरकार अन्नदाता किसानों को आंदोलन करने पर मजबूर किया है बहरी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें।
चौधरी परविंदर जी ने अपील करते हुए कहा कि अपने नेता को सुनने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में देवबंद विधानसभा से पहुंचने का काम करें। परविंदर चौधरी ने कहा की सपा सरकार के आने पर बेरोजगारों को रोजगार और महिलाओं को सम्मान मिलेगा।
चौधरी पर्व परविंदर ने कहा कि भारत देश कृषि प्रधान देश है। लेकिन भाजपा की गलत नीतियों के कारण आज देश का किसान पिछले एक साल से सड़कों पर अपनी फसलों के वाजिब दाम के लिए आन्दोलन कर रहा है। देश में किसानों के साथ-साथ गरीब, मजदूर, व्यापारी, नौजवान सभी परेशानी का जीवन जीने पर मजबूर हैं तथा देश में त्राहि-त्राहि मची हुई है।
चौधरी परविंदर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सभी को साथ लेकर विकास के कार्य को करतीं हैं ना कि हिन्दू मुस्लिम भाईचारे में नफरत पैदा करती है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता को तय करना होगा कि विकास, रोजगार चाहते हैं तो समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को जीता कर विधानसभा में भेजने का काम करें।
वाजिद अली ने कहां कि जब-जब देश में जुल्म बढ़े हैं, तब-तब छात्रों, नौजवानों व देश की जनता ने ऐसी साम्प्रदायिक ताकतों को उखाड़ फेंकने का कार्य किया है।
वाजिद अली ने कहा कि बेटियों की पढ़ाई से लेकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तमाम कार्य किए हैं पिछड़े ,दलितों, किसानों, युवाओं, महिलाओं आदि की रक्षा समाजवादी पार्टी ने ही की है
इस मौके पर नरेश कुमार, चौधरी सचिन, गुरनाम सिंह, मोहित, अमित चौधरी ,शमशाद गुर्जर, कारी सईद ,सुशील चौधरी, मांगेराम प्रधान, चौधरी मर्सत, चौधरी मुन्न साद सहित पार्टी के सैकड़ों जिम्मेदार नेतागण मौजूद रहे।
0 Comments