सहारनपुर: युवाओं में तेजी से फैल रहे नशे के खात्मे के लिए आज रामपुर मनिहारन तहसील के गांव माजरी में उलेमाओं, बुद्धिजीवियों और गांव के गणमान्य लोगों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें सभी ने एकजुट होकर अपने गांव और पूरे क्षेत्र को नशा मुक्त करने का फैसला किया, साथ ही स्मैक तस्करों पर कार्रवाई के लिए प्रशासन से बात करने का भी फैसला किया गया।
बैठक में पूरे क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए गांव और क्षेत्र के गणमान्य लोगों की महापंचायत के आयोजन करने की बात भी कही गई साथ ही क्षेत्र में नशा मुक्त अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया।
वहीं, बैठक में तय किया गया कि स्मैक तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। मुफ्ती जाकिर हुसैन कासमी ने वर्चुअल तौर से बैठक में भाग लिया और नशा विरोधी अभियान पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए क्षेत्र के मशहूर आलिम ए दीन मुफ्ती अब्दुल खालिक क़ासमी माजरी ने कहा कि नशा सभी बुराइयों का कारण है। उन्होंने इस अभियान के लिए मुफ्ती उमेर नाज़मी के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह एक बहुत ही आवश्यक और सराहनीय प्रयास है जिसके सकारात्मक परिणाम आएंगे इंशा-अल्लाह।
मुफ्ती उमेर नाज़मी ने कुरान और हदीस के हवाले से नशे के नुकसानत पर प्रकाश डाला और कहा कि एक अच्छा समाज बनाने के लिए, समाज को नशा मुक्त करना होगा। इस दौरान सभी ग्रामीणों ने क्षेत्र को नशा मुक्त करने का फैसला लिया।
बैठक में मोहम्मद सालिक, हाफिज रिजवान, मोहम्मद कौसर पोसवाल, हाजी आदिल हसन पूर्व प्रधान, उस्मान पंवार, मोहम्मद शादाब हसन, तहसीन पंवार, हाफिज हुसैन मलिक, मोहम्मद गालिब, फिरोज मलिक, बाबर पंवार, हाफिज सुफियान और डॉ. मोहम्मद इज़हर आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments