समाज के प्रमाण पत्र ना बनाए जाने पर राष्ट्रीय कोरी समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने तहसीलदार देवबंद से मुलाकात करके जताई नाराजगी, लेखपालों को आदेश करने की रखी मांग।

समाज के लोगों प्रमाण पत्र ना बनाए जाने पर राष्ट्रीय कोरी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने तहसीलदार देवबंद से मुलाकात करके जताई नाराजगी, लेखपालों को आदेश करने की मांग।

देवबंद: देवबंद तहसील में लेखपालो द्वारा जाति प्रमाण पत्र न बनाने तथा कमी बताकर कैंसिल करने को लेकर राष्ट्रीय कोरी समाज संगठन के एक प्रतिनिधि मंडल ने तहसीलदार देवबंद से मिलकर जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने तथा ऐसे लेखपालो को हिदायत देने की मांग करते हुऐ एक प्रार्थना पत्र सौंपा।
गुरूवार को राष्ट्रीय कोरी समाज संगठन के देवबंद अध्यक्ष खिलेन्द्र कुमार कोरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने तहसीलदार देवबंद से मिलकर एक प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र मे कहा गया कि तहसील के कुछ लेखपालो द्वारा कोरी समाज के बच्चों के प्रमाण पत्र नही बना रहे है तथा उनमें कुछ न कुछ कमी निकालकर उनको कैंसिल कर रहे है। जिसके कारण समाज के युवकों व बच्चों को नौकरी व स्कूलो में एडमिशन के लिये परेशानी का सामना करना पड रहा है।

 प्रार्थना पत्र में मांग की गई कि तहसीलदार देवबंद ऐसे लेखपालो को हिदायत दे कि कोरी समाज के प्रमाण पत्रों को बनाया जाये जिससे समाज के बच्चों और लोगों को परेशानी का सामना न करना पडे। प्रतिनिधि मंडल में खेडामुगल नवनिर्वाचित प्रधान गुरूपाल, सुरेन्द्र कुमार देवबंद, आदेश कोरी, मोनू कोरी घलौली, रोहित कुमार शिवपुर, प्रवीन कोरी, सतीश कोरी दुगचाडा, सोनू कोरी जडौदा जटट आदि उपस्थित रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश