भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला सहारनपुर की नई कार्यकारिणी का गठन, युवा कार्यकर्ता राव अहसान को बनाया गया जिला महामंत्री।
भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र सिंह सैनी और अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष हैदर अली चौधरी द्वारा अल्पसंख्यक मोर्चा की नई कार्यकारिणी की सूची में 31 सदस्यों को जगह दी गई है। जिसमें चौधरी हैदर अली जिला अध्यक्ष, सरदार कुलदीप सिंह जिला उपाध्यक्ष और राव अहसान को जिला महामंत्री बनाया गया है।
भाजपा के युवा कार्यकर्ता राव अहसान को पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे में जिला महामंत्री बनाए जाने पर जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह सैनी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष चौधरी हैदर अली सहित बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ राव अहसान के समर्थकों ने खुशी का इजहार करते हुए मुबारकबाद पेश की और कहा कि राव अहसान अल्पसंख्यक मोर्चा के बैनर से समाज में पार्टी को और अधिक मजबूत करने का काम करेंगे।
राव एहसान ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है मैं उसको पूरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगा और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने के साथ-साथ प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने के लिए जी जान से काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर विकास करने का काम कर रही है और एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज लगातार पार्टी से जुड़ रहा है और आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत में अल्पसंख्यक समाज का बड़ा योगदान होगा।
समीर चौधरी।
0 Comments