मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में शिवानी चौधरी ने छात्राओं को दिए टिप्स।

मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में शिवानी चौधरी ने छात्राओं को दिए टिप्स।
देवबन्द: महिला चौकी प्रभारी शिवानी चौधरी ने छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा करते हुए कहा कि पुलिस आपकी मित्र है।निसंकोच अपनी परेशानी पुलिस को बताएं।
प्रसिद्ध शिक्षण संस्था राजकीय डिग्री कॉलेज में मिशन शक्ति फैज़ 3 के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुप रहने से काम नहीं चलता।इससे उत्पीड़न शोषण करने वाले कमज़ोर समझने लगते हैं और ज़्यादा उत्पीड़न शोषण करने लगते हैं।इससे बचने के लिए विरोध करना सीखिए।आवाज़ उठाइए अपनी ताक़त को पहचानिए।
लेडी सिंघम के नाम से मशहूर एसआई शिवानी चौधरी ने बेटियों में विश्वास पैदा करते हुए कहा कि पुलिस आपकी मित्र है और आपके बहुत नज़दीक हैइसलिए किसी से डरने की ज़रूरत नहीं है। हेल्पलाइन नम्बर्स की जानकारी देते हुए शिवानी चौधरी ने कहा कि यदि कभी भी कोई भी किसी भी तरह उत्पीड़न शोषण करने की कोशिश करे तो तत्काल हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कीजिए। इस दौरान कॉलेज की प्रधानाचार्या मोनिका सिंह, महिला कॉन्स्टेबल शाइस्ता,कोमल,पूनम सहित छात्राएं व स्टाफ मौजूद रहा।
रिर्पोट- समीर चौधरी/ताहिर मालिक

Post a Comment

0 Comments

देश