देवबंद में मायावती को बड़ा झटका- माजिद अली बसपा छोड़कर दर्जनों साथियों के साथ आजाद समाज पार्टी में हुए शामिल।

देवबंद में मायावती को बड़ा झटका- माजिद अली बसपा छोड़कर दर्जनों साथियों के साथ आजाद समाज पार्टी में हुए शामिल।
देवबंद: बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता और जिला पंचायत सदस्य व पूर्व जिला पंचायत चेयरपर्सन के प्रतिनिधि माजिद अली आज अपने सैकड़ों साथियों के साथ बसपा को छोड़कर आजाद समाज पार्टी में शामिल हो गए हैं, दिल्ली स्थित कार्यालय में आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने माजिद अली और उनके साथियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
बुधवार को सहारनपुर की राजनीति में बड़ा फेरबदल देखा गया है ,बहुजन समाज पार्टी के कई नेताओं ने आजाद समाज पार्टी का दामन थाम लिया,राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के समक्ष की पार्टी की सदस्यता ग्रहण, सहारनपुर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पति माजिद अली, जिला पंचायत सदस्य इमरान मलिक अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हुए आजाद समाज पार्टी में शामिल।
इस अवसर पर माजिद अली ने कहा कि वह आजाद समाज पार्टी काशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में आजाद समाज पार्टी काशीराम में अपना कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी को मजबूत करने में सहयोग देंगे, तथा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, कांशीराम साहब की विचारधारा बहुजन हिताय बहुजन सुखाय को आगे बढ़ाएंगे।

वहीं आजाद समाज पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी टिंकू कपिल ने कहा कि बहुत जल्द अन्य पार्टियों से भी पूर्व सांसद व पूर्व विधायक राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की अध्यक्षता में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे व आगामी विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी संकल्प लेगी  कि 2022 में हम चुनाव जीतकर सरकार बनाएंगे।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए लगातार नेता प्रदेश में अपनी पार्टी बदल रहे हैं। सहारनपुर में भी पार्टी बदलने को लेकर काफी हलचल मची हुई है।
अब माजिद अली आजाद समाज पार्टी में शामिल हो गए हैं जिसके बाद से कई और नेताओं के भी पार्टी बदलने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है।
बता दें कि माजिद अली बसपा के जिले में वरिष्ठ नेता रहे हैं वह 2017 में देवबंद विधनसभा से बीएसपी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ कर दूसरे नंबर पर रहे थे, वही वह वर्तमान में जिला पंचायत के सदस्य हैं जबकि पिछले टर्म में उनकी पत्नी जिला पंचायत सहारनपुर की चेयरपर्सन रही हैं। अब चर्चा है कि माजिद अली सहारनपुर की देहात सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, बता दें कि वर्तमान में इस सीट से कांग्रेस के मसूद अख्तर विधायक हैं।
समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश