दारुल उलूम देवबंद समेत फीडर नंबर 4 और 5 की विद्युत सप्लाई 5 घंटे रहेगी बाधित।
देवबंद: भायला रोड रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर ग्राउंड केबल अनुरक्षण कार्य होने के कारण कल गुरुवार 16 सितंबर 2021 को देवबंद के फीडर नंबर 4 और फीडर नंबर 5 के साथ दारुल उलूम देवबंद के क्षेत्र की बिजली सप्लाई दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बाधित रहेगी।
यह जानकारी विद्युत वितरण खंड देवबंद के अधिशासी अभियंता द्वारा बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी गई। उन्होंने कहा कि "देवबंद नगर के सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 16/09/2021 को भायला रोड रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरग्राउंड केबल का अनुरक्षण कार्य होने के कारण 33 KV विद्युत उपकेंद्र तहसील देवबंद से जुड़े टाउन फीडर नंबर 4 एवं टाउन फीडर नंबर 5 तथा 11KV स्वतंत्र पोषक दारुल उलूम की विद्युत आपूर्ति दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बाधित रहेगी"।
समीर चौधरी।
0 Comments