तेज़ तर्रार सब इंस्पेक्टर आदेश पाँचाल का स्थानांतरण, बोले रामपुर मनिहारान की जनता का प्यार और सहयोग हमेशा याद रहेगा।

तेज़ तर्रार सब इंस्पेक्टर आदेश पाँचाल का स्थानांतरण, बोले रामपुर मनिहारान की जनता का प्यार और सहयोग हमेशा याद रहेगा।
रामपुर मनिहारान(सहारनपुर): क्षेत्र की जनता का सहयोग और प्यार हमेशा याद रहेगा। यहाँ के लोग शांतिप्रिय और क़ानून का पालन करने वाले हैं-उक्त विचार स्थानांतरित किए गए सब इंस्पेक्टर आदेश पाँचाल ने व्यक्त किए।

रामपुर मनिहारान कोतवाली में तैनात रहे तेज़ तर्रार सब इंस्पेक्टर आदेश पाँचाल का थाना गंगोह स्थानांतरण किए जाने पर वरिष्ठ समाजसेवी जमील फोरमैन व क्षेत्र के लोगों ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर व शॉल ओढ़ा कर भावभीनी विदाई दी।अपने सम्मान से अभिभूत एसआई आदेश पाँचाल ने कहा कि रामपुर मनिहारान की जनता का प्यार और सहयोग हमेशा याद रहेगा। यहाँ के लोग शांतिप्रिय और क़ानून का पालन करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ पर यदि कोई बात होती है तो गणमान्य लोग मिल बैठ कर मामला हल कर लेते हैं। आदेश पाँचाल ने कहा कि वह रामपुर के लोगों की मिसाल दिया करेंगे।

एसआई महेश चंद्रा ने कहा कि आदेश पाँचाल अपनी ड्यूटी को अच्छी तरह अंजाम देने वाले हैं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों में अपनी अच्छी छवि उन्होंने बनाई है। उन्होंने कहा कि विभाग में स्थानांतरण होना प्रक्रिया का हिस्सा है लेकिन लोगों के दिलों में जगह बना कर जाना बड़ी बात है।

वरिष्ठ समाजसेवी जमील फोरमैन ने कहा कि एसआई दीपक कुमार ने कोतवाली में अपने कार्यकाल में निष्पक्ष और निस्वार्थ कार्य किया है।यह उनकी कार्यशैली का ही असर है कि नगर का बच्चा बच्चा आदेश पाँचाल को जानता है। जमील फोरमैन ने कहा कि आदेश पाँचाल रामपुर से जा रहे हैं मगर यहाँ की जनता के दिलों में रहेंगे। समाजसेवी ग़ालिब हबीब ने कहा कि हमें आशा है कि एसआई आदेश पाँचाल जहाँ भी रहेंगे इसी तरह अपने फ़र्ज़ को अंजाम देते रहेंगे। इस दौरान राजकुमार पँवार, विनीत कुमार,महबूब अली,मोहम्मद कैफ़, मशकूर, जोगेंद्र, ज़हीर, शीशपाल, सुभाष आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- ताहिर मालिक।

Post a Comment

0 Comments

देश