जनपद सहारनपुर में भारत बंद को लेकर रूट-डायवर्जन.....

जनपद सहारनपुर में भारत बंद को लेकर रूट-डायवर्जन.....

सहारनपुर: सहारनपुर प्रशासन की ओर से दिनांक 27.9.2021 को भारत बन्द के दौरान जनपद की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाये जाने के लिये निम्नलिखित यातायात डायवर्जन की व्यवस्था की गई है, जो दिनांक 27.9.2021 को प्रातः 08:00 बजे से अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा।
 
दिल्ली / शामली की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन (ट्रक / ट्रैक्टर ट्राली) जिन्हें अम्बाला की ओर जाना है वे नानौता में संजय चौक से गंगोह, नकुड के रास्ते गंगोह से दौलतपुर घाट पुल होकर हरियाणा की ओर जायेंगे।
 
दिल्ली / शामली की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन (ट्रक / ट्रैक्टर ट्राली) आदि जिन्हें मु०नगर या देहरादून की ओर जाना है वे नानौता में संजय चौक से बड़गांव के रास्ते देवबन्द से गागलहेडी से भगवानपुर से छुटमलपुर से होकर जायेंगें ।

अम्बाला की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन (ट्रक / ट्रैक्टर ट्राली) आदि जिन्हें दिल्ली की ओर जाना है वे हरियाणा से दौलतपुर घाट से गंगोह से नकुड़ नानौता में संजय चोक से होकर जायेगें।

अम्बाला की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन (ट्रक / ट्रैक्टर ट्राली) आदि जिन्हे देहरादून व मु०नगर की ओर जाना है वे हरियाणा से दौलतपुर घाट पुल से गंगोह से नकुड से संजय चौक नानौता से देवबन्द से गालगलहेडी से भगवानपुर से छुटमलपुर होकर जायेंगे।

मु०नगर की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन (ट्रक / ट्रैक्टर ट्राली) आदि जिन्हे देहरादून की ओर जाना है वे देवबन्द, नागल, गागलहेडी से भगवानपुर से होकर छुटमलपुर के रास्ते देहरादून जायेंगें। 

विकासनगर / बेहट की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन (ट्रक / ट्रैक्टर ट्राली) आदि जिन्हें दिल्ली की ओर जाना हे वह कलसिया तिराहे से छुटमलपुर से भगवानपुर से गागलहेडी से देवबन्द से नानौता होकर जायेंगे।

उपरोक्त के अतिरिक्त देहात क्षेत्र के निम्नलिखित स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध होने की आशंका के दृष्टिगत बैरियर लगाकर भारी वाहनों आदि को बाईपास पर संचालित न कराकर डायवर्जन के अनुसार वाहनों का संचालन कराया जायेगा।..

थाना फतेहपुर क्षेत्र - चमारीखेडा टोल प्लाजा।
थाना सरसावा क्षेत्र शाहजंहापुर नकुड तिराहा अम्बाला रोड।
थाना क्षेत्र नागल बिजलीघर के सामने।
थाना रामपुर मनिहारान शहरी पुलिया व रेलवे फाटक पर।
थाना देवबन्द क्षेत्र - जामिया तिबिया कालेज के सामने सहारनपुर - देवबन्द मार्ग पर।
थाना गागलहेडी क्षेत्र गागलहेडी चौक / भगवानपुर तिराहा।
थाना रामपुर मनिहारन क्षेत्र चुन्हेटी बाईपास पर।
थाना नागल क्षेत्र लाखनौर बाईपास पर।

Post a Comment

0 Comments

देश