गुरू हरकिशन सेवा ट्रस्ट द्वारा लगाए स्वास्थ्य शिविर में 92 लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।

गुरू हरकिशन सेवा ट्रस्ट द्वारा लगाए स्वास्थ्य शिविर में 92 लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।

देवबंद, गुरु हरकिशन सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगाए गए तीसरे जांच शिविर में 92 लोगों के स्वास्थ्य व दांतों की जांच जांच की गई।                 
गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सभा स्थित पैथकाइंड कलेक्शन सेंटर पर आयोजित स्वास्थ्य व दंत जांच शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सक डा. डी.के.जैन ने फीता काटकर किया। डा.डी.क.े जैन ने कहा कि ट्रस्ट का यह प्रयास सराहनीय है इससे क्षेत्र के जरूरतमंदों को सस्ती दर पर ईलाज लेने में मदद मिल रही है। अध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि डा.डी.के.जैन निस्वार्थ भाव से जिस तरह से मरीजों की सेवा कर रहे है वह अपने आप में मिसाल है। संचालन कर रहे ट्रस्ट महामंत्री गुरजोत सिंह सेठी ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम व चैथे शनिवार को शिविर लगाया जा रहा है। ट्रस्ट की ओर से डा.डी.के.जैन, डा.अश्वनी पुंडीर व डा.अशोेक चैधरी को सिरोपा व प्रतीक चिहन देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कुलभूषण छाबड़ा,डा. गुरदीप सिंह सोढ़ी, हरविंदर सिंह बेदी,चंद्रदीप सिंह, सचिन छाबड़ा, बलदीप सिंह, गुरविंदर सिंह छाबड़ा, मनीष भारती, जितेश बत्रा, सुशील छाबड़ा,हर्षदीप मनचंदा,आशीष कुमार, अमृत सिंह कपूर आदि मौजूद थे।     

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश