पत्रकार पर हमला करने पर गिरफ्तारी को लेकर चौकी प्रभारी से मिला प्रतिनिधिमंडल।
48 घंटों में कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन...
सहारनपुर: सरसावा में तैनात एडीओ पंचायत के बिगड़ैल बेटे द्वारा एपीएन के रिपोर्ट सुबोध भोसले हमला करने से दु:खी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा के नेतृत्व में 2 दर्जन से अधिक पत्रकार हसनपुर चौकी प्रभारी से मुलाकात कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर सौपी तहरीर I
पुलिस आश्वासन से संतुष्ट दिखे जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा यदि आरोपी युवक की 48 घंटों के अंदर गिरफ्तारी नहीं हुई तो जिले भर में होगा आंदोलन I
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मनोज कश्यप - जिला महामंत्री नवाजिश खान - सुशील मोगा - दीपक चंदेल - सुबोध भोसले -कमल कश्यप - प्रदीप चौहान - नौशाद अली - विकास गुप्ता - अनूप धीमान - धीरेंद्र अंकित भारती मानव तोमर प्रमुख रूप से रहे मौजूद!
इकराम अंसारी
0 Comments