उत्तर प्रदेश के पांच दिवसीय दौरे पर पहुंची प्रियंका गांधी के सामने मंदिर के पुजारी ने जताई कांग्रेस की सरकार बनाने की कामनाएं।



लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP) के पांच दिवसीय दौरे पर निकली कांग्रेस (Congres) की जनरल सेक्रेट्री प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) रविवार को रायबरेली (Raibreliy) पहुंची जहां उन्होंने हनुमान मंदिर पहुंचकर बजरंगबली के दर्शन किए। इस दौरान पुजारी ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने की उम्मीद जताई।

यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है जिसके लिए सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर बढ़त लेने की तैयारियां कर रहे हैं। इसी को लेकर प्रियंका गांधी भी उत्तर प्रदेश में काफी सक्रिय नजर आ रही है, एक बार फिर प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के पांच दिवसीय दौरे पर पहुंची है, जहां रविवार को रायबरेली में उन्होंने हनुमान मंदिर पहुंचकर बजरंगबली के दर्शन और आशीर्वाद लिया।

इस दौरान मंदिर के पुजारी ने प्रियंका गांधी से कहा कि वह रायबरेली में ही रहे और मैं कामना करता हूं आप की सरकार बने क्योंकि आपकी सरकार ने देश में बहुत सारे काम किए हैं और आपकी माता ने प्रधानमंत्री का पद त्याग दिया था इस समय में जब लोग प्रधान पत्रक नहीं छोड़ते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि मैं किसी पार्टी की बुराई नहीं कर रहा लेकिन आपकी सरकार ने जो अच्छे काम किए हैं उसकी वजह से मैं कामना करता हूं कि यूपी में आपकी ही सरकार बने हालांकि इस दौरान प्रियंका गांधी ने अपनी तरफ से कुछ नहीं कहा और खामोश खड़ी रही  और गर्दन हिलाते रही। इससे पूर्व रायबरेली पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य अंदाज में प्रियंका गांधी का फूल मालाओं से स्वागत किया।

Post a Comment

0 Comments

देश