रामपुर मनिहारान(सहारनपुर) ज्वांइट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी प्रणता ऐश्वर्या तहसील क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही हैं।इसके बावजूद यदि किसी को कोई समस्या हो तो वह कार्यालय में उनसे बात करती हैं।
ज्वांइट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी प्रणता ऐश्वर्या जनसमस्याओं को लेकर पूरी तरह सजग हैं।अवैध क़ब्ज़े की शिकायत हो या मिलावटी पदार्थों व नकली कीटनाशकों की बिक्री की शिकायत वह स्वयं जाकर जाँच और आवश्यक कार्रवाही करती हैं।राशन डीलर की दुकान,थानों और स्कूलों का निरीक्षण करती हैं।पूरे तहसील क्षेत्र में वायरल डेंगू आदि संचारी रोगों से बचाव के लिए उन्होंने विशेष सफाई अभियान चलाने के लिए अधिशासी अधिकारी व खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं।सभी अधिकारियों को सीयूजी नम्बर ऑन रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि जनता को सम्पर्क करने में परेशानी न हो।
ज्वांइट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्या को कर्ण समस्या है लेकिन इसके बावजूद वह न्यायिक कार्य पूरे करती हैं।उनकी कोर्ट में पाँच वर्ष का पेंडिंग केस नहीं है।फरियादियों से निर्धारित समय पर मिलती हैं।जब कोई शिकायत आती है तो सम्बंधित अधिकारी को समाधान का न केवल निर्देश देती हैं बल्कि प्रोग्रेस रिपोर्ट भी लेती हैं।कार्यालय पर शिकायत पेटिका भी लगाई गई है।यही वजह है कि क्षेत्र की जनता उन्हें पूरा सहयोग करती है।उपजिलाधिकारी प्रणता ऐश्वर्या अपनी ड्यूटी के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं और किसी भी तरह का नियम विरुद्ध कार्य नहीं होने देती।
रिपोर्ट- ताहिर मालिक
0 Comments