निःशुल्क जांच शिविर में 72 लोगों की जांच की।
देवबंद। गुरु हरकिशन सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में लगाए गए निःशुल्क जांच शिविर में 72 लोगों की जांच की गई।
गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सभा स्थित पैथकाइंड कलेक्शन सेंटर पर आयोजित निःशुल्क शिविर का उद्घाटन पूर्व प्रधानाचार्य धर्मपाल महाजन, समाजसेवी श्याम लाल भारती व सतीश गिरधर ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों ने कहा की ट्रस्ट द्वारा निःस्वार्थ भाव से की जा रही सेवा सराहनीय है। शिविर में 72 लोगों के निःशुल्क शुगर, कोलेस्ट्रॉल व टीएसएच की जांच निःशुल्क की गई। ट्रस्ट के महामंत्री गुरजोत सिंह सेठी ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम व चौथे शनिवार को शिविर लगाया जा रहा है। इस दौरान डॉ गुरदीप सिंह सोढ़ी, चंद्रदीप सिंह, सचिन छाबड़ा, बलदीप सिंह, मनीष भारती, जितेश बत्रा, हर्षदीप मनचंदा, हंसदीप सिंह, आशीष कुमार, अमृत सिंह कपूर आदि मौजूद थे।
0 Comments