रामपुर मनिहारान (सहरानपुर): हज़रत मौलाना शमशीर क़ासमी ने कहा कि हज़रत मौलाना हबीबुर्रहमान अमन और एकता की मिसाल थे उनकी कमी खलती रहेगी।
क्षेत्र के गाँव चर्रोह स्थित मदरसा जामिया दावतुल हक़ मुइनिया में पंजाब के शाही इमाम हज़रत मौलाना हबीबुर्रहमान के इंतेक़ाल पर ग़म का इज़हार किया गया और उनके लिए दुआ ए मगफिरत की गई।
जमीयत उलेमा ए हिन्द के कार्यकारिणी सदस्य हज़रत मौलाना शमशीर क़ासमी ने कहा कि मरहूम मौलाना हबीबुर्रहमान साहब रूहानी शख्सियत थे।वे अमन एकता की मिसाल थे जिन्होंने हमेशा मुहब्बत का ही पैग़ाम दिया।उन्होंने कहा कि मौलाना हबीबुर्रहमान साहब ने तालीम हासिल करने के लिए लोगों को जागरूक किया।उन्होंने कहा कि मौलाना हबीबुर्रहमान साहब की कमी खलती रहेगी।
जमीयत उलेमा ए हिन्द के सेक्रेटरी मौलाना मुशर्रफ़ साहब ने कहा कि हज़रत मौलाना हबीबुर्रहमान को शेर पंजाब भी कहा जाता था।वे लोगों को सही रास्ते पर चलने और बुराइयों से रोकने के लिए बहुत मेहनत करते थे।उन्होंने कहा कि मौलाना हबीबुर्रहमान नेकदिल रहमदिल इंसान थे।
इस दौरान कारी मोहम्मद तालिब,मौलाना मोहम्मद अरशद,क़ारी अम्मार,कुर्बान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: ताहिर मलिक
0 Comments