देवबंद: देवबंद तहसील क्षेत्र के गांव बन्हेडा खास में एक दलित द्वारा धर्म परिर्वतन करने का मामला प्रकाश में आया है तथा इस मामले में हुयी पंचायत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस मामले में किसी भी तरह की कोई कानूनी किसी के भी द्वारा नही की गयी है।धर्म परिवर्तन करने वाला व्यक्ति भी फिलहाल गांव से फरार बताया जा रहा है।
वर्तमान में पूरे प्रदेश में धर्म परिवर्तन का मामला एक मौलाना व उनके साथियों की एटीएस द्वारा की गयी गिफ्तारी के बाद छाया हुआ है। क्षेत्र के ग्राम बंहेडा खास में एक दलित वीर सिंह द्वारा धर्म परिर्वतन करने की चर्चा पूरे क्षेत्र में है और इस मामले को लेकर गांव में हुयी पंचायत का एक वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। और वीडियों में कुछ लोगों के बीच तनातनी भी होती दिखायी दे रही है।
दो दिन पूर्व ग्राम बंहेडा खास में दलित समाज व ग्रामीणों की एक पंचायत का आयोजन हुआ था । ग्राम प्रधान डा0 राव शारिक का कहना है कि पंचायत के आयोजन का उददेश्य था कि वीर सिंह से यह जाना जाये कि धर्म परिर्वतन किसी की जोर जबरदस्ती से तो नही किया। प्रधान ने बताया कि धर्म परिवर्तन करने वाले व्यक्ति ने स्वंय यह साफ किया कि उसने किसी दबाव में जबरदस्ती के चलते धर्म परिर्वतन नही किया है। डा0 राव शारिक ने बताया कि यह मामला ढाई से तीन वर्ष पुराना है तथा प्रशासन यदि किसी भी तरह की कोई कार्यवाई वीर सिंह के खिलाफ करेगा तो वह प्रशासन के साथ है क्योंकि वह हर हाल में गांव में अमन शांति बरकरार रखना चाहते है।
बताया जाता है कि पुलिस प्रशासन इस प्रकरण पर पैनी नजर रखे हुये तथा कई बार पुलिस इस मामले में गांव में भी जा चुकी है। हांलांकि अभी तक पुलिस द्वारा किसी के खिलाफ कोई कार्यवाई नही की गयी है और गांव में पूरी तरह शांति बनी हुयी है । इस मामले में पुलिस का कहना है कि ग्राम बंहेडा में धर्म परिर्वतन की शिकायत मिली जिसकी जांच करायी जा रही है।
समीर चौधरी।
0 Comments