पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 मोटरसाइकिलों साथ दो चोर गिरफ्तार।
पुलिस लगातार जनपद में हो रही मोटरसाइकिल व वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है, उसको लेकर आज सहारनपुर की थाना चिलकाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई 10 मोटरसाइकिलओ को भी बरामद किया है, वही सहारनपुर एसएसपी डॉ एस चन्नप्प ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को लंबे समय से हनुमान चोरों की तलाश थी जिसके लिए टीमें गठित कर लगाई गई थी और पुलिस ने आज सफलता प्राप्त की है, वही वाहन चोर अन्य जनपदों से भी वाहन चोरी कर उनको सस्ते दामों पर बेचने का काम करते थे।
समीर चौधरी।
0 Comments