देवबंद: दो बच्चों की मां को दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट करके उसे घायल कर दिया, इतना ही नहीं बल्कि ससुराल के एक व्यक्ति ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया है जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी को परिवार के सामने तीन तलाक दे दिया, पीड़िता ने अपने मायके वालों के साथ देवबंद कोतवाली पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
देवबंद क्षेत्र के एक गांव की निवासी पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह 20 साल पहले बागोवाली के रहने वाले एक युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले कम दहेज के ताने देकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता कहना है कि उसके पिता ने शादी में चार लाख रुपए खर्च किए थे। पीड़िता का आरोप है कि ससुराल का एक व्यक्ति उस पर बुरी नजर रखता था और उसके साथ अश्लील हरकतें करता था।
मंगलवार को वह खाना बना रही थी तो ससुराल के ही एक व्यक्ति ने अकेला पाकर जबरदस्ती दुष्कर्म करने का प्रयास किया। शोर मचाने पर ससुराल के लोग मौके पर आ गए और उलटे उसी को डांटने लगे। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने भी उसकी एक न सुनी और सभी के सामने तीन तलाक दे दिया। दोनों बच्चों के साथ मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया। पीड़िता की सूचना पर उसके परिजन गांव बागोवाली गए और उसे अपने साथ ले आए। पीड़िता ने पति सहित 6 ससुरालियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
इंस्पेक्टर योगेश शर्मा का कहना है कि एक महिला ने दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी।
0 Comments