विभिन्न धर्मों और समुदायों के बीच आपसी एकता और भाईचारा बढ़ाने पर दिया गया जोर, कार्यक्रम में चारों धर्मो के धर्मगुरुओं ने लिया भाग।

विभिन्न धर्मों और समुदायों के बीच आपसी एकता और भाईचारा बढ़ाने पर दिया गया जोर, कार्यक्रम में चारों धर्मो के धर्मगुरुओं ने लिया भाग।


सहारनपुर: विभिन्न धर्मों और समुदायों के बीच आपसी एकता और भाईचारा बढ़ाने के उद्देश्य से समाजवादी योजना का आयोजन रोटरी क्लब जनमंच सहारनपुर में किया गया इस अवसर पर विभिन्न धर्मों वह समुदायों के धर्मगुरुओं ने मानव एकता वे आपसी भाईचारा बढ़ाने का संदेश दिया कार्यक्रम में चारों धर्मो के धर्मगुरुओं के साथ साथ ही सबूत समुदायों के लोगों ने भाग लिया। 

संवाद परियोजना के जिला समन्वयक अवधेश कुमार द्वारा कहा गया कि आज इंटरफ़ेस बैठक करने का उद्देश्य केवल और केवल विभिन्न धर्मों और जातियों में होने वाले आपसी मतभेद व लड़ाई झगड़ों के कारण जो दूरियां समाज में हो गई है वह किस प्रकार खत्म हो। 

जामा मस्जिद के प्रबंधक एवं मुस्लिम धर्मगुरु मौलवी फरीद मजाहीरी ने कहा कि विश्व के किसी भी धर्म मैं इंसान को इंसान से लड़ाने की बात कही भी नहीं लिखिए परंतु कुछ गिने-चुने असामाजिक लोग लोगों को लड़ाने वह समाज को तोड़ने में लगे हुए हैं जिन को समझने की जरूरत है और सचेत रहने की भी जरूरत है श्री गुरु सिंह सभा व सिख धर्म गुरु सरदार वीर सिंह ने कहा कि जो अपने मां-बाप और पड़ोसी के साथ प्यार से नहीं रह सकता वह ईश्वर से कैसे प्यार कर सकता है सिख धर्म ग्रंथ में यही कहा गया है कि लोग प्यार मोहब्बत से रहें भाईचारे से रहें ताकि हम लोग किसी भी धर्म को बड़ा छोटा ना समझे।

 ईसाई धर्मगुरु संजय एविल सिंह ने कहा कि हमारी संस्कृति वसुदेव कुटुंबकम पर आधारित है जिसमें संपूर्ण विश्व को अपना परिवार बताया गया है इसलिए हमें आपसी भाईचारे से रहना चाहिए। हिंदू धर्म गुरु स्वामी ओमानंद जी ने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए ,किसी भी धर्म की पुस्तक में अहिंसा का जिक्र नही है श्री स्वामी जी ने कहा कि जिस प्रकार से आज सभी धर्म गुरु एक साथ एक मंच पर उपस्थित है इसी प्रकार से सभी समुदाय के लोगो को भी एक मंच पर आना चाहिए। 

ईसाई धर्म गुरु फादर बेनेडिक्ट रोज ने कहा हम सुधरेंगे जग सुधरेगा के सिद्धांत का पालन करना होगा तभी जाकर दुनिया में समानता एकता और भाईचारा स्थापित होगा इसलिए हम लोगों को चाहिए की हम प्रत्येक धर्म के लोगों को सम्मान दें ताकि हमारा समाज एक रह सके। 

इस अवसर पर संवाद परियोजना के मुजफ्फरनगर जिला समन्वयक कुलदीप त्यागी जी, शाहिद जुबेरी, चीफ वार्डन डॉक्टर दुधेरा, युवा जागृति मंच से अली अमजद पीर व मुबाशीरा खान व ऑक्सफैम इंडिया से अर्चना जी ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर सड़क दुधली के पार्षद अब्दुल वाजिद को कोरोना काल मे बेहतर कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर प्रेरक जुबेर अली, श्रवण कुमार, रजनी, किरण एंटर संयोजक महताब अली एडवोकेट अफजाल अहमद नसीर नरेश गौतम संजय नासिर मुखिया राव अब्बास ममरेज जितेंद्र मास्टर शिव कुमार प्रधान सतपाल उपाध्याय जाहिद तलविंदर सिंह आदि मुख्य रूप से रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश