संपूर्ण समाधान दिवस में 13 फरियादियों ने रखी अपनी शिकायतें, नहीं हुआ किसी का भी निस्तारण।

संपूर्ण समाधान दिवस में 13 फरियादियों ने रखी अपनी शिकायतें, नहीं हुआ किसी का भी निस्तारण।
देवबंद: खंड विकास कार्यालय सभागार में शनिवार को आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में 13 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इनमें से मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो पाया।
एसडीएम राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस, ब्लॉक, ऊर्जा निगम, राजस्व समेत अन्य विभागों की कई शिकायतें शिकायतकर्ताओं ने अधिकारियों के समक्ष रखी। साथ ही नगर के करंजाली रोड, मंगलौर चौकी रोड, मकबरा रोड और इंद्रपुर रोड समेत कई ग्रामीण क्षेत्रों को देवबंद से जोडऩे वाले मार्गों पर जलभराव को लेकर भी कई गांवों के ग्रामीण अधिकारियों से मिले और समस्या के निराकरण को कहा। कुल दर्ज हुई 13 शिकायतों में से मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो पाया। एसडीएम राकेश कुमार ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण को निर्देशित किया। इस मौके पर तहसीलदार योगेंद्र यादव, सीओ रजनीश उपाध्याय, नगरपालिका ईओ डा. धीरेंद्र कुमार राय समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

देश