मारपीट के मामले में 3 महिलाओं समेत 10 के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा।

मारपीट के मामले में 3 महिलाओं समेत 10 के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा।
देवबंद: लगभग एक माह पूर्व हाशिमपुरा गांव में निजी रास्ते पर नाली बनाने का विरोध करने पर महिलाओं के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने अदालत के आदेश पर तीन महिलाओं समेत दस लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। 

हाशिमपुरा गांव निवासी शाहिन ने न्यायालय में वाद दायर कर बताया था कि उसके घर के सामने करीब 10 फीट का चौड़ा रास्ता चला आता है। जिस पर पहले से पानी निकासी को कोई नाली आदि नहीं है। आरोप है कि 19 अगस्त को पडोस में रहने वाले शौकीन, अहसान, सद्दाम, अफसाना, नफीसा, छोटी सहित दस लोग निजी रास्ते पर नाली बनाकर पानी निकालना चाह रहे थे। जब उसने ऐसा करने से मना किया तो वह गाली गलौज करने लगे। विरोध पर उक्त लोग लाठी डंडे लेकर घर में घुस गए तथा उस पर हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गई। इतना ही नहीं बीच बचाव को आई सास को भी उक्त लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। पुलिस ने सभी लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Post a Comment

0 Comments

देश