वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर अवैध कब्जा करने के आरोप में 2 महिलाओं समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
देवबंद: न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने वक्फ संपत्ति पर अवैध कब्जा करने के आरोप में दो महिलाओं समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली मंडी सहारनपुर निवासी अथर जैदी उर्फ दादू ने एसीजेएम के यहां साक्ष्य प्रस्तुत कर बताया था कि वह वर्ष 2016 से वक्फ संपत्ति आई-733 छोटा इमामबाड़ा मस्जिद खजूरवाली अंसारियान के मैनेजर नियुक्त हैं। उक्त संपत्ति के कई भवन देवबंद के मोहल्ला किला पर स्थित हैं। जिसमें एक मकान स्व. डा. नसीम के नाम पर किराये के रूप में दर्ज है। आरोप है कि मोहल्ला पठानपुरा रेती चौक निवासी जियाउद्दीन, शबिस्ता, भायला रोड निवासी शबनम, हसनैन, रिजवान और कोतवाली मंडी सहारनपुर निवासी शादाब आब्दी ने षड्यंत्र कर फर्जी दस्तावेज तैयार करा उक्त संपत्ति पर अवैध कब्जा जमा लिया है और वहां निर्माण कर वक्फ संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे है। पुलिस ने सभी लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
समीर चौधरी।
0 Comments