सहारनपुर में नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले आठ युवकों को अदालत ने किया बाइज्जत बरी, सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने संघर्ष करने वालों का जताया आभार।

सहारनपुर में नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले आठ युवकों को अदालत ने किया बाइज्जत बरी, सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने संघर्ष करने वालों का जताया आभार।
सहारनपुर: भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा हजरत मोहम्मद साहब की शान में की गई गुस्ताखी के खिलाफ 10 जून को सहारनपुर में हुए प्रदर्शन के दौरान दर्जनों युवकों की गिरफ्तारी की गई थी, जिनमें से 8 युवकों को शनिवार को कोर्ट ने बाइज्जत बरी कर दिया। रविवार को इन युवकों को जेल से रिहा कर दिया जायेगा।
उक्त जानकारी सहारनपुर से लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान द्वारा दी गई। उन्होंने इन युवकों की रिहाई के लिए संघर्ष करने वाले सभी वकीलों और सामाजिक संगठनों का आभार जताया।
सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने सहारनपुर नगर के आठ बेगुनाह युवकों के मुकदमों से बरी होने पर खुशी का इज़हार किया और बताया कि इनके ऊपर दर्ज सभी मुकदमें भी खत्म हो गए और इन्हें बाइज्जत बरी कर दिया गया।
पैगम्बर हज़रत मुहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी के मामले में 10 जून को जुमे की नमाज़ के बाद हुए प्रदर्शन में जेल भेजे गए सहारनपुर नगर के मौहल्ला झोटे वाला, ठठेरों वाली गली, मंडी समिति रोड आदि के 8 बेगुनाह युवक बाइज़्ज़त बरी हो गए हैं और इनके ऊपर दर्ज सभी मुकदमें भी खत्म हो गए हैं।
ये सभी रविवार को जेल से बाहर होंगें। 
सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि इन युवकों को न्याय दिलाने के लिए दिन रात कोशिशें करने वाले अधिवक्ता बाबर वसीम एडवोकेट और मोहम्मद अली एडवोकेट व इनके पैनल में शामिल अधिवक्ताओं का शुक्रिया अदा करता हूं। इस लड़ाई के लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति, ऑल अपोज़िशन पार्टियों के साथ ही सामाजिक लोगों का भी शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने बताया कि बाकी सभी युवकों की रिहाई के लिए भी संघर्ष किया जा रहा है और हमें उम्मीद है कि जल्दी ही सभी युवक रिहा हो जाएंगे।
उधर, ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के जिलाध्यक्ष मौलाना डॉक्टर अब्दुल मालिक मुगेसी ने भी 8 युवकों के बाइज्जत बरी होने पर खुशी जताते हुए इस काम में सहयोग करने वाले सभी का आभार जताया।
ये युवक हुए बाइज्जत बरी।
1.मौहम्मद अली पुत्र राशिद 2. अब्दुल समद पुत्र फुरकान 3. गुलफाम पुत्र मूसा 4. आसिफ पुत्र प्रवेज़ 5. मेहराज पुत्र शमशुल 6. कैफ अंसारी पुत्र गुलफाम 7. सुब्हान पुत्र नाज़िम 8. फुरकान पुत्र इस्लाम।
बता दें कि जिले के कई वरिष्ठ अधिवक्ता और सामाजिक संगठन लगातार इन युवकों की रिहाई के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश