नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर गिरफ्तार किए गए सहारनपुर जिला जेल से सात युवकों को किया गया रिहा, शनिवार को अदालत ने 8 युवकों को किया था बाइज्जत बरी।
सहारनपुर: 10 जून को जुमा की नमाज़ के बाद सहारनपुर में नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए युवकों में से आठ युवकों को अदालत द्वारा बाइज्जत बरी किए जाने के बाद रविवार की सुबह उन्हें जिला जेल से रिहा कर दिया गया।
सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के बेटे मोनिस रज़ा और ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के ज़िलाध्यक्ष मौलाना डॉ. अब्दुल मालिक मुगीसी ने सहारनपुर ज़िला कारागार पहुंचकर रिहा होने वाले युवकों से और उनके परिवार से मुलाक़ात की। ज़िला कारागार से रविवार की सुबह 7 बजे सात युवकों को रिहा किया गया जबकि एक युवक के परवाने में नाम गलत होने पर उसे सोमवार को रिहा किया जाएगा।
बता दें कि 10 जून को जुमा की नमाज़ के हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान सहारनपुर में दर्जनों गिरफ्तारियां की गई थी जिनमें से 11 युवकों को पहले ही रिहा कर दिया गया था जबकि 8 युवकों को शनिवार को कोर्ट ने बाइज्जत बरी करते हुए उन पर लगे सभी मुकदमे खत्म करने का आदेश दिया था जिसके बाद रविवार की सुबह उन्हें ज़िला जेल से रिहा कर दिया गया युवकों की रिहाई होने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है और उन्होंने उनके बच्चों की रिहाई के लिए कोशिशें करने वालों का शुक्रिया अदा किया।
सांसद हाजी फजलुर्रहमान और ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के ज़िलाध्यक्ष मौलाना डॉ. अब्दुल मालिक मुगीसी युवकों की रिहाई और जमानत के लिए संघर्ष करने वाले सामाजिक संगठनों और अधिवक्ताओं का आभार जताया और उम्मीद जाहिर की कि जल्दी ही अन्य युवक भी जेल से बाहर आ जाएंगे।
इस दौरान मौहम्मद अली एडवोकेट, अरशी हसन, मोहम्मद हमज़ा, एडवोकेट शादान शाह, सय्यद हस्सान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments