ईद उल अज़हा हमेशा की तरह मनाई जायेगी अफवाहों पर ध्यान न दें। जमीयत उलमा ने की नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग।
मुजफ्फरनगर: बुढ़ाना जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढाना के कार्यसमिति के विशेष इजलास में ईद उल-अज़हा (बकराईद) पर क़ुरबानी को लेकर फैलाई जा रही अफवाह पर ध्यान ना देने तथा क़ुरबानी को पर्दे में करने एवम सोशल मीडिया पर क़ुर्बानी आदि के फोटो वायरल ना करने की अपील की गई । साथ ही देश मे नफरत फैलाने वालों को विरोध किया गया । कार्यसमिति के इजलास में उदयपुर में हुई घटना की भी निंदा की गई तथा नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग भी उठाई गयी। शनिवार को करबला रोड स्तिथ मस्जिद हमज़ा में आयोजित कार्यसमिति के इजलास की अध्यक्षता जमीयत उलमा बुढ़ाना के नगर अध्यक्ष हाफ़िज़ शेरदीन ने की तथा संचालन हाफ़िज़ तहसीन व मौ0आसिफ क़ुरैशी के संयुक्त रूप से किया । इजलास में कार्यसमिति के सदस्यों के अलावा पदाधिकारियों ने भी शिरकत की । इजलास में सर्वसम्मति से शिक्षा जागरूकता अभियान को जारी रखने व मस्जिदों एवं मदरसों के सर्वे करने तथा बरसात में पेड़ पौधे लगाने व जमीयत उलमा-ए-हिन्द के दोनों गुटों के एकीकरण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये विभिन्न प्रस्तावों को पारित की गया।
इजलास को सम्बोधित करते हुये अध्यक्षीय भाषण में जमीयत उलमा बुढाना के नगर अध्यक्ष हाफ़िज़ शेरदीन ने हाफिज शेरदीन ने ईद उल अज़हा के हवाले से कहा कि ईद उल अज़हा का त्यौहार मनायेंगे जोकि बहुत ही पवित्र त्यौहार है उन्होंने मुसलमानों से अपील करते हुये कहा कि क़ुरबानी को पर्दे में करे और किसी भी तरह का कोई फ़ोटो सोशल मीडिय पर वायरल ना करे तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुये क़ुरबानी अदा करे । उन्होंने कहा कि क़ुरबानी हमेशा जैसे होती आई है ऐसे ही क़ुराबानी होगी अफवाहो पर बिल्कुल ध्यान ना दे । जिला सचिव मौ0आसिफ क़ुरैशी ने पूर्व में जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढाना द्वारा किये गये कार्यो पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये रिपोर्ट पेश की ओर बताया कि जमीयत उलमा-ए-हिन्द के दोनों गुटों की खबरे आ रही है जोकि बहुत प्रशंसीय है । जिसपर सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया। इजलास में सभी वक्ताओं ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करते हुये कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी नूपुर की टिप्पणी को बेहद खतरनाक करार दिया है । वक्ताओं ने कहा कि भारत सरकार नूपुर को गिरफ्तार करे । मौलाना आकिल क़ासमी ने कहा की जो घटना उदयपुर में हुई है हम उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते है वो घटना बेहद गलत है।
इजलास को मुफ़्ती आज़ाद कारी अब्दुल कादिर फलाही मौलाना शहज़ाद हाफिज अब्दुल गफ्फार हाजी शराफत कारी नदीम राशिद मंसूरी इस्लाम सैफी ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान मुफ़्ती यामीन क़ासमी,इस्लाम सैफी,इक़बाल राणा,हाजी हसीन,रोजुद्दीन अंसारी,कारी तजम्मुल हसन,कारी उस्मान,कारी फरमान,नज़र मुहम्मद,हाफ़िज़ नईम,हाफ़िज़ अब्दुल जब्बार,नदीम अली,मौ0नवेद फरीदी,हाफिज़ कामिल,हाजी अलीजान आढ़ती,शाहिद क़ुरैशी आदि मौजूद रहे।
0 Comments