अनुरक्षण कार्य के चलते कल आधे देवबंद की विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक नई आएगी बिजली।
देवबंद: बिजलीघर में अनुरक्षण कार्य होने के चलते रविवार को नगर के कई इलाकों में सुबह दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। जिससे लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है।
शनिवार को विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता सुधाकर ने बताया कि 33केवी तहसील बिजलीघर से जुड़े फीडर नंबर चार, पांच और दारुल उलूम की विद्युत सप्लाई को बंद रखा जाएगा। बिजलीघर में अनुरक्षण कार्य होने की वजह से सप्लाई बंद की जाएगी। इसकी वजह से मोहल्ला पठानपुरा, दगड़ा, खानकाह, नेचलगढ़, भायला रोड और मोहल्ला किला में बिजली आपूर्ति नहीं होगी। उन्होंने लोगों से धैर्य बनाए रखने का आह्वान किया।
समीर चौधरी।
0 Comments