थाना प्रभारी ने चलाया चेकिंग अभियान, वाहनों से हटवाए गए जातिगत स्लोगन, वाहन स्वामियों को दी गई चेतावनी।

देवबंद: माननीय उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने मंगलवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सख्ती से कार्रवाई करते हुए कई वाहनों से जातिगत स्लोगन हटवाए गए और वाहन स्वामियों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में किसी भी वाहन पर जातिगत नारेबाजी या स्लोगन लिखे पाए गए तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
देवबंद थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अदालत के आदेश स्पष्ट हैं कि सार्वजनिक स्थलों पर जातिगत भेदभाव फैलाने वाले किसी भी प्रकार के संदेश, नारे या स्लोगन की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे स्लोगन न केवल समाज में आपसी सौहार्द को बिगाड़ते हैं, बल्कि कानून व्यवस्था के लिए भी चुनौती बन सकते हैं।
उन्होंने वाहन स्वामियों से अपील की कि वे अपने वाहनों पर जातिगत या भेदभावपूर्ण संदेश लिखने से बचें और समाज में भाईचारा, एकता और समरसता को बनाए रखने में सहयोग करें। इस अभियान को लोगों ने सराहा और माना कि इससे समाज में बराबरी और आपसी भाईचारे का माहौल मजबूत होगा।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश