देवबंद पुलिस और गोकशों में मुठभेड़, एक बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार।

देवबंद: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना देवबंद पुलिस और गोकशों के बीच ग्राम बीबीपुर के जंगल में सोमवार देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक देवबंद नरेंद्र कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ देर रात मंगलौर से ग्राम बीबीपुर जाने वाली रोड पर संदिग्ध वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर ग्राम बीबीपुर के जंगलों में गोकशी करने की फिराक में हैं। कुछ ही देर बाद पुलिस को संदिग्ध बाइक सवार दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर आरोपितों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी और जंगल की ओर भागने लगे।
पुलिस ने पीछा किया तो आरोपितों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। इसके बाद भी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर आत्मरक्षार्थ की गई पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल को पकड़ लिया गया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस ने जंगलों में कांबिंग शुरू कर दी है।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान शाकिर उर्फ गोलू निवासी खानकाह थाना देवबंद के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार उसके विरुद्ध थाना देवबंद पर गोकशी, आर्म्स एक्ट, मारपीट और चोरी सहित कुल 4 मुकदमें दर्ज हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मौके से एक तमंचा .315 बोर, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, गोकशी के उपकरण और बिना नंबर प्लेट की चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा के अनुसार फरार बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश