गुरुद्वारा पनियाली करेगा बाढ़ पीड़ितों की मदद, 60 बच्चों की फीस व 800 एकड़ भूमि के लिए डीजल-खाद उपलब्ध कराएगा।

देवबंद: गुरुद्वारा गुरु हरगोबिंद साहिब पातशाही छठवीं, पनियाली कासिमपुर ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बड़ी सेवा का संकल्प लिया है। गुरुद्वारा प्रबंधन ने जिला कपूरथला के एक गांव में प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे 60 बच्चों की एक वर्ष की फीस जमा करने और जिला गुरदासपुर के एक गांव में बाढ़ से प्रभावित 800 एकड़ भूमि को फिर से उपजाऊ बनाने के लिए डीजल और डीएपी खाद उपलब्ध कराने की घोषणा की है। गुरुद्वारा साहिब पनियाली के मुखी बाबा रणजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र के 40 से अधिक लोगों व सिंघ ब्रदर्स सहारनपुर की टीम ने मिलकर छह दिन तक पंजाब में सेवा कार्य किए। सेवा के दौरान गुरुद्वारा पनियाली के सहयोग से एकत्र की गई सामग्री से भरे छह ट्रक राहत सामग्री प्रभावित इलाकों में पहुंचाई गई। इसके अतिरिक्त गांव पनियाली, रावती और बहादुरपुर की ओर से तीन लाख ग्यारह हजार रुपये की नकद सहायता भी पीड़ितों को सौंपी गई। बाबा रणजीत सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब पनियाली ने जिला कपूरथला की तहसील सुल्तानपुर लोधी के गांव सिंगरा के बच्चों की एक साल की फीस वहन करने का निर्णय लिया है। वहीं, जिला गुरदासपुर की तहसील डेरा बाबा नानक के गांव बाउली रमदास में बाढ़ से प्रभावित 800 एकड़ भूमि की फसल को पुनः तैयार करने के लिए डीजल और डीएपी खाद की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर राजपाल सिंह, पवित्र सिंह, हरजीत सिंह, रविंद्र सिंह, कंवरपाल सिंह, रविंद्र सिंह भुल्लर, भगत सिंह, मनमोहन सिंह और मनजोत सिंह आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद। 

Post a Comment

0 Comments

देश